JNUSU का आरोप- स्थानीय पुलिस को घर भेजकर, छात्रों के परिवार को प्रताड़ित कर रही पुलिस | Quint Hindi
2019-12-01 128 Dailymotion
JNU छात्रसंघ ने बड़ा आरोप लगाया है- उनका कहना है कि राज्यों की स्थानीय पुलिस को घर भेजकर पदाधिकारियों के परिवारवालों को ‘प्रताड़ित’ किया जा रहा है. JNU में फीस बढ़ोतरी के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन चल रहा है.